चीन के छिंगदाओ शहर में 90 लाख लोगों की कोविड-19 जांच की जाएगी | 90 million people to be covid-19 probed in China's Qingdao City

चीन के छिंगदाओ शहर में 90 लाख लोगों की कोविड-19 जांच की जाएगी

चीन के छिंगदाओ शहर में 90 लाख लोगों की कोविड-19 जांच की जाएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : October 12, 2020/12:02 pm IST

बीजिंग, 12 अक्टूबर (एपी) चीन की सरकार ने कहा है कि छिंगदाओ शहर के सभी 90 लाख लोगों की कोविड-19 जांच की जाएगी, जहां इस सप्ताह एक अस्पताल से जुड़े कोरोना वायरस के नौ मामले सामने आये थे।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि अधिकारी छिंगदाओ के म्युनिसिपल चेस्ट हॉस्पिटल के आठ मरीजों और एक परिवार के सदस्य के संक्रमित होने के स्रोत का पता लगा रहे हैं। आयोग ने कहा कि पांच दिन के भीतर पूरे शहर की जांच की जाएगी।

चीन में यह महामारी गत दिसम्बर में शुरू हुई थी। चीन में कोविड-19 के 85,578 मामले सामने और इससे 4,634 लोगों की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई थी।

चीन में इससे पहले संक्रमण के मामले 15 अगस्त को सामने आये थे, जब चार मरीज शिन्जियांग प्रांत के उरुम्की शहर में मिले थे।

एपी. अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers