अबू धाबी में हीरों की प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहा 10 कैरेट का नीला हीरा

अबू धाबी में हीरों की प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहा 10 कैरेट का नीला हीरा

अबू धाबी में हीरों की प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहा 10 कैरेट का नीला हीरा
Modified Date: April 9, 2025 / 10:45 am IST
Published Date: April 9, 2025 10:45 am IST

अबू धाबी, नौ अप्रैल (एपी) संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में मंगलवार को करीब 10 करोड़ डॉलर कीमत के विश्व के सबसे दुर्लभ हीरों की प्रदर्शनी में एक नीले हीरे को प्रदर्शित किया गया और यह सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।

सोथबी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में कुल आठ हीरे प्रदर्शित किए गए हैं, जिनका कुल वजन 700 कैरेट से अधिक है। इनमें लाल, पीले, गुलाबी और रंगहीन हीरे शामिल हैं।

प्रदर्शनी में दर्शकों की सबसे अधिक नजर दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 10 कैरेट के नीले हीरे पर रही जिसे अब तक के खोजे गए सबसे महत्वपूर्ण नीले हीरों में से एक माना जा रहा है। सोथबी को उम्मीद है कि यह हीरा मई में होने वाली नीलामी में दो करोड़ डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपये) में बिकेगा।

 ⁠

कंपनी के उत्तरी अमेरिका, यूरोप और पश्चिम एशिया क्षेत्र में रत्न विभाग के प्रमुख क्विग ब्रूनिंग ने कहा कि उन्होंने अबू धाबी को प्रदर्शनी स्थल के रूप में इसलिए चुना क्योंकि खाड़ी देश में हीरों को लेकर गहरी रुचि देखी जाती है।

उन्होंने कहा, ‘हम इस क्षेत्र के प्रति काफी आशावादी हैं। हमें दृढ़ विश्वास है कि यह ऐसा क्षेत्र है जहां दुर्लभ हीरों के व्यापारी और संग्राहक दोनों मौजूद हैं।

एपी राखी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में