फ्यूल ट्रक में बम लगाकर किया विस्फोट, 36 की मौत, 27 अन्य घायल

फ्यूल ट्रक में बम लगाकर किया विस्फोट, 36 की मौत, 27 अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - April 29, 2020 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नई दिल्‍ली: उत्तरी सीरिया के आफरीन जिले से बम धमाके की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि धमाके में 36 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम बचाव कार्य कर रही है।

Read More: सीएम शिवराज ने साधा निशाना, बोले ‘इंदौर में आइफा अवार्ड में लगी रही पूर्व सरकार..कोरोना पर नही ली एक भी बैठक’

मामले को लेकर ब्रिटिश अधिकार वाले सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा, “एक ईंधन ट्रक के अंदर विस्फोटक उपकरण के फटने से नागरिकों सहित कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।”

Read More: सीएम शिवराज ने साधा निशाना, बोले ‘इंदौर में आइफा अवार्ड में लगी रही पूर्व सरकार..कोरोना पर नही ली एक भी बैठक’

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी के हेड रामी अब्दुल रहमान के मुताबिक, आफरीन शहर के मार्केट में ईंधन के ट्रक में बम ब्लास्ट किया गया। इस धमाके में कम से कम 36 लोग मारे गए हैं। 40 लोग घायल हुए हैं। अब्दुल रहमान ने कहा, मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि कई घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हालां कि अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है।

Read More; नगर निगम में पानी की जांच में लापरवाही का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने कहा मशीन की जगह अंदाजे से हो रही जांच