कोरोना ने फिर डराया, इस देश में एक दिन में रिकॉर्ड 890 लोगों की हुई मौत

रविवार को कोविड-19 से 890 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में मौत के ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण से मौत के 887 मामले सामने आए थे।

  •  
  • Publish Date - October 4, 2021 / 08:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

मॉस्को। रूस में रविवार को कोविड-19 से 890 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में मौत के ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण से मौत के 887 मामले सामने आए थे।

ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बताया बच्चा, कहा- एक मौका दिया जाना चाहिए

कोरोना वायरस के खिलाफ गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने बताया कि संक्रमण के 25,769 नए मामले सामने आए। देश में अभी तक कोविड-19 के 14.6 करोड़ मामले सामने आए हैं और संक्रमण से करीब 2,10,000 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, देश में लगातार कोविड-19 के मामले और उससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ने के बीच रूस के अधिकारियों का कहना है कि अभी लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने खुद को खंडवा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारी की रेस किया बाहर! ट्वीट कर कही ये बात

देश में कोविड-19 रोधी टीका ‘स्पूतनिक वी’ लगाया जा रहा है, देश के केवल 32.5 प्रतिशत लोगों को ही पहली खुराक दी गई है और 28 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: लो साहब ऐसे लगाएंगे जुआरियों पर लगाम! आलीशान होटल में जुआ खेलते पकड़ाए SI सहित तीन आरक्षक