सोमालिया में अफ्रीकन यूनियन का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
सोमालिया में अफ्रीकन यूनियन का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त : African Union helicopter crashes in Somalia, three killed
Actor Harish Pangan passed away
मोगादिशु । सोमालिया में अफ्रीकन यूनियन ट्रांजिशन मिशन का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए। मिशन ने बताया कि हेलीकॉप्टर लोअर शाबेले क्षेत्र में बालेडोगले हवाईपट्टी पर शनिवार को जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो वह सोमाली नेशनल आर्मी के अधिकारियों को एक संयुक्त प्रशिक्षण मिशन पर लेकर जा रहा था।
इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल अमेरिकी सैन्य बल भी करते हैं। अफ्रीकन यूनियन मिशन ने रविवार को कहा कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। मिशन ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सोमालिया की राजधानी मोगादिशु ले जाया गया।

Facebook



