प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की खातिर करूंगा ये काम, ऋषि सुनक ने लिया संकल्प
British Prime Ministerial candidate Rishi Sunak : लंदन – इस समय ब्रिटिश में चुनाव का माहौल तेज हो गया है। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटिश के प्रधानमंत्री पद की दौड में अंतिम चरण में पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने के लिए दिन-रात काम करने का संकल्प लिया है। ऋषि सुनक को इस चुनावी दौड़ में प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस की चुनौती है। सुनक की ‘रेडीफॉरऋषि’ प्रचार मुहिम ने मंगलवार रात जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा, किसी के पलने-बढ़ने, परिवार शुरू करने और कारोबार स्थापित करने के लिए ब्रिटेन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश है और यहां हमारा भविष्य उज्ज्वल नजर आता है। लेकिन हम वहां तभी पहुंच सकते हैं, जब हम चुनौतियों का ईमानदारी और विश्वसनीय योजना के साथ सामना करेंगे। उन्होंने कहा, मेरे पास सही योजना है, जो कंजर्वेटिव मूल्यों में निहित है और मैं इस दौड़ में हमेशा इस बात को लेकर स्पष्ट और ईमानदार रहा हूं कि हमें पहले मुद्रास्फीति से निपटना चाहिए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : प्रदेश के इन संभागों में हल्की बारिश के आसार, मौसम विभाग ने सिस्टम को लेकर कही ये बात
British Prime Ministerial candidate Rishi Sunak : ऋषि सुनक ने कहा, यह ब्रिटेन के बारे में मेरी सोच है और मैं जिस देश से प्यार करता हूं, उसके एवं पार्टी के लिए यह हासिल करने की खातिर दिन-रात काम करूंगा। चुनावी मुकाबले के शुरुआती चरण में सांसदों ने उन्हें जबरदस्त समर्थन देकर दो अंतिम उम्मीदवारों में चुना, लेकिन ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, वह अब ट्रस से पीछे चल रहे हैं।

Facebook



