Brazil Floods News : दुबई के बाद अब इस देश में बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 56 लोगों की हुई मौत, हजारों लोगों को होना पड़ा विस्थापित

Brazil Floods News : दुबई के बाद अब ब्राजील में भी बारिश ने कहर बरपाया है। पहले मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई।

Brazil Floods News : दुबई के बाद अब इस देश में बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 56 लोगों की हुई मौत, हजारों लोगों को होना पड़ा विस्थापित

Brazil Floods News

Modified Date: May 5, 2024 / 07:50 am IST
Published Date: May 5, 2024 7:50 am IST

नई दिल्ली : Brazil Floods News : दुबई के बाद अब ब्राजील में भी बारिश ने कहर बरपाया है। पहले मूसलाधार बारिश और उसके बाद बाढ़ और भूस्‍खलन के कारण कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई। वहीं इन सबके बाद हजारों लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा है। एक न्यूज एजेंसी ने सरकार के हवाले से यह जानकारी साझा की है। बारिश के कारण ढह चुके घरों, पुलों और सड़कों के मलबे के बीच फंसे लोगों का पता लगाकर उन्‍हें बचाने के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi MP Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एमपी दौरा कल, इन दो लोकसभा सीट से करेंगे आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश 

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

Brazil Floods News :  न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गवर्नर लेइट ने इस गंभीर वास्तविकता को स्वीकार करते हुए दुख व्‍यक्‍त किया कि बचाव के प्रयास जारी रहने के कारण मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। उन्‍होंने कहा, “हम (हमारे) इतिहास की सबसे खराब आपदा से निपट रहे हैं।”

 ⁠

राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने प्रभावित क्षेत्र को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया और आश्वासन दिया कि मौसम की मुश्किल परिस्थितियों के कारण होने वाली पीड़ा को कम करने के लिए “मानवीय या भौतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी।”

यह भी पढ़ें : All Liquor Shops Closed : रायपुर समेत इन इलाकों में आज से दो दिनों तक बंद रहेगी शराब दुकानें, प्रशासन ने इस वजह से उठाया बड़ा कदम 

बुनियादी ढांचे को बारिश के कारण हुआ गंभीर नुकसान

Brazil Floods News :  राज्य की मुख्य गुइबा नदी के चिंताजनक स्तर तक पहुंचने की आशंका है, जिससे मौजूदा संकट और बढ़ जाएगा। लगातार बारिश के कारण बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ है। इस गंभीर स्थिति के कारण अधिकारियों ने नदियों और भूस्खलन की आशंका वाली पहाड़ियों के पास रहने वालों से उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों को खाली करने का आग्रह किया है। वहीं पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं तक लोगों की पहुंच बाधित हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.