हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद जान बचाने 12 घंटे तैर कर किनारे पहुंचे मंत्री, बोले- अभी मेरे मरने का वक्त नहीं
मेडागास्कर के एक मंत्री का हेलिकॉप्टर 21 दिसंबर को बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त को गया। घटना में सिर्फ दो लोग जिंदा बच सके। इसमें से एक मंत्री भी रहे।
minister swimming
नईदिल्ली। मेडागास्कर के एक मंत्री का हेलिकॉप्टर 21 दिसंबर को बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त को गया। घटना में सिर्फ दो लोग जिंदा बच सके। इसमें से एक मंत्री भी रहे। एएफपी की रिपोर्ट मुताबिक उन्होंने हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब 12 घंटे तैरकर किनारे पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दो अन्य लोगों की तलाशी जा रही है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में 57 साल के मंत्री सर्ज गेल एक डेक कुर्सी पर थके हुए लेटे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में गेल कहते हैं अभी उनके मरने का वक्त नहीं आया है। हां, मैं ठंडा जरूर हूं लेकिन घायल नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा है कि खेल में उनका हमेशा से दमखम रहा है। मंत्री रहते हुए भी मैंने इस लय को बनाए रखा है, तीस साल के एक युवा की तरह।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook



