ग्रेटा थनबर्ग को लेकर गाजा जाने वाली सहायता नौका को इजराइली बंदरगाह पहुंचाया गया : इजराइल

ग्रेटा थनबर्ग को लेकर गाजा जाने वाली सहायता नौका को इजराइली बंदरगाह पहुंचाया गया : इजराइल

ग्रेटा थनबर्ग को लेकर गाजा जाने वाली सहायता नौका को इजराइली बंदरगाह पहुंचाया गया : इजराइल
Modified Date: June 10, 2025 / 01:17 am IST
Published Date: June 10, 2025 1:17 am IST

यरुशलम, 10 जून (एपी) इजराइली सेना ने ग्रेटा थनबर्ग सहित 12 कार्यकर्ताओं को लेकर गाजा जाने वाली नौका को जब्त करने के बाद इजराइल के बंदरगाह अशदोद में रोक दिया है। थनबर्न और अन्य लोगों को नाव से उतार दिया गया है।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनका स्वास्थ्य ठीक है, उनकी चिकित्सा जांच की जा रही है।

मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर अशदोद बंदरगाह में थनबर्ग की तस्वीरें प्रकाशित की हैं। उम्मीद है कि कार्यकर्ताओं को इजरायल से निर्वासन से पहले हिरासत केंद्र में पहुंचा दिया जाएगा।

 ⁠

इजराइल की सेना ने सोमवार की सुबह गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए जा रहे एक जहाज को जब्त कर कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था।

ये कार्यकर्ता गाजा पट्टी में जारी इजराइल के सैन्य अभियान का विरोध करने वाले थे क्योंकि मानवीय सहायता के प्रवेश पर इजराइल के प्रतिबंधों के कारण लगभग 20 लाख फलस्तीनियों की आबादी वाले क्षेत्र में अकाल का खतरा पैदा हो गया है।

‘फ्रीडम फ्लोटिला कोलिशन’ नामक संगठन ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने और इजराइल की नाकाबंदी तथा युद्ध के दौरान उसके आचरण का विरोध करने और फलस्तीनियों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया था।

एपी

प्रशांत राजकुमार

प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में