इराक के निकट पूर्वी सीरिया में हुए हवाई हमलों में इरान समर्थिक छह चरमपंथियों की मौत

इराक के निकट पूर्वी सीरिया में हुए हवाई हमलों में इरान समर्थिक छह चरमपंथियों की मौत

इराक के निकट पूर्वी सीरिया में हुए हवाई हमलों में इरान समर्थिक छह चरमपंथियों की मौत
Modified Date: December 30, 2023 / 11:13 pm IST
Published Date: December 30, 2023 11:13 pm IST

बगदाद, 30 दिसंबर (एपी) इराक सीमा से लगे सीरिया के बुकमाल में बीती रात हुए तीन हवाई हमलों में ईरान-समर्थित छह चरमपंथियों की शनिवार को मौत हो गई। इराकी मिलिशिया समूहों के दो सदस्यों ने यह जानकारी दी।

इराक के शहर इदलिब में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ईरान-समर्थित इराकी चरमपंथियों के समूह इस्लामिक रेजिस्टेंट द्वारा लिये जाने के कुछ घंटे बाद सीरिया में हवाई हमले हुए हैं।

सात अक्टूबर को इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से यह समूह इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाकर सैंकड़ों हमले कर चुका है।

 ⁠

मिलिशिया समूह के सदस्यों ने बताया कि सीरिया में मारे गए छह चरमपंथियों में से चार लेबनान के शक्तिशाली समूह हिज्बुल्ला, जबकि दो अन्य सीरिया के थे।

एपी

जोहेब सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में