अल्बानिया: प्रारंभिक चुनाव परिणामों में सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी की स्पष्ट जीत के संकेत
अल्बानिया: प्रारंभिक चुनाव परिणामों में सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी की स्पष्ट जीत के संकेत
तिराना, 13 मई (एपी) अल्बानिया में हुए संसदीय चुनाव के मंगलवार को आए प्रारंभिक नतीजों में सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी को स्पष्ट जीत मिलती दिख रही है।
सोशलिस्ट पार्टी को मिलती जीत यूरोपीय संघ में शामिल होने की देश की कोशिश और प्रधानमंत्री एडी रामा के चौथे कार्यकाल को जनता के समर्थन का संकेत है।
लगभग 96 प्रतिशत मतों की गिनती हो चुकी है, जिसमें रामा की वामपंथी सोशलिस्ट पार्टी को 52.09 प्रतिशत मत मिले हैं, यानी कि सत्तारूढ़ दल 140 सीट वाली संसद में 82 सीट पर जीत हासिल कर चुका है जबकि सली बेरिशा की दक्षिणपंथी ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ के नेतृत्व वाले गठबंधन को 34.44 प्रतिशत या 52 सीट पर जीत मिली है।
बाकी तीन अन्य सीट पर छोटे दलों को जीत मिलती हुई दिख रही है।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बताया कि कानून के अनुसार अंतिम परिणाम मतदान समाप्त होने के 48 घंटे बाद जारी किए जाते हैं।
रामा की ‘सोशलिस्ट पार्टी’ का कहना है कि अल्बानिया पांच वर्ष में यूरोपीय संघ की सदस्यता प्राप्त कर सकता है, जबकि रूढ़िवादी ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ की दलील है कि अल्बानिया अब भी यूरोपीय संघ की सदस्यता के लिए तैयार नहीं है।
एपी जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



