ईंधन की कमी के कारण गाजा में सभी संचार सेवाएं ठप : प्रदाता

ईंधन की कमी के कारण गाजा में सभी संचार सेवाएं ठप : प्रदाता

ईंधन की कमी के कारण गाजा में सभी संचार सेवाएं ठप : प्रदाता
Modified Date: November 16, 2023 / 08:58 pm IST
Published Date: November 16, 2023 8:58 pm IST

खान यूनिस, 16 नवंबर (एपी) फलस्तीनी दूरसंचार प्रदाता पालटेल ने कहा कि ईंधन की कमी के कारण गाजा में सभी संचार सेवाएं ठप हो गई हैं, जिसकी वजह से इजराइल सेना द्वारा घेरे में लिया गया यह क्षेत्र बाहरी दुनिया से अलग-थलग हो गया है।

पालटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि गाजा में लैंडलाइन, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं सभी ठप हो गईं हैं।

एपी जितेंद्र माधव

 ⁠

माधव


लेखक के बारे में