बुलडोजर पर चढ़कर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने दिया पोज, सोशल मीडिया में मचा हाहाकार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिनों के भारत दौरे पर हैं, गुरुवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, इसके बाद उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, इस दौरान वह हलोल के JCB फैक्ट्री में गए, बोरिस वहां एक JCB पर चढ़ गए और इसकी सवारी भी की, इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

  •  
  • Publish Date - April 22, 2022 / 12:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

लंदन, 22 अप्रैल । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को इस बात के संकेत दिए कि जब वह शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे तो वह ‘‘मुश्किल मुद्दे’’ उठाएंगे। माना जा रहा है कि मुश्किल मुद्दों से इशारा उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा ‘अतिक्रमण विरोधी’ अभियान के हिस्से के तौर पर कुछ संपत्तियों के विवादास्पद विध्वंस की ओर भी है।

read more: रूस ने कमला हैरिस, मार्क जुकरबर्ग के आने पर रोक लगाई

जॉनसन गुजरात के हलोल औद्योगिक क्षेत्र में ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी जेसीबी द्वारा बनाई गई एक नई बुलडोजर फैक्टरी की यात्रा के दौरान ब्रिटेन के मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ हम हमेशा मुश्किल मुद्दे उठाते हैं….।’’>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: ‘‘हमेशा मुश्किल मुद्दे उठाते हैं ’’:ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जहांगीरपुरी मामले पर कहा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिनों के भारत दौरे पर हैं, गुरुवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, इसके बाद उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, इस दौरान वह हलोल के JCB फैक्ट्री में गए, बोरिस वहां एक JCB पर चढ़ गए और इसकी सवारी भी की, इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

JCB से लटके ब्रिटिश प्रधानमंत्री की फोटो पर लोग कई मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- बुलडोजर मॉडल अब इंटरनेशनल हो चुका है, दूसरे यूजर ने लिखा- अब जेसीबी तेरा भाई चलाएगा।