आसमान में अद्भुत खगोलीय घटना, एक साथ दिखेंगे सौरमंडल के ये 5 ग्रह, नहीं पड़ेगी दूरबीन की जरूरत
आसमान में अद्भुत खगोलीय घटना, एक साथ दिखेंगे सौरमंडल के ये 5 ग्रह, Amazing astronomical event : These 5 planets will be seen together
न्यूयॉर्क : Amazing astronomical event खगोल विज्ञान में रूचि रखने वालों के लिये एक बेहतरीन मौका है जब लोग रात के समय आसमान में पांच ग्रहों को एक कतार में देख सकेंगे । इन पांच ग्रहों में बुध, बृहस्पति, शुक्र, यूरेनस और मंगल शामिल हैं जो चंद्रमा के निकट एक सीध में रहेंगे ।
कहां और कब इन्हें देख सकते हैं?
Amazing astronomical event नासा के खगोल विज्ञानी बिल कुक का कहना है कि इन्हें देखने के लिये सबसे बेहतरीन मंगलवार का दिन है। वह कहते हैं कि आपको सूर्यास्त के ठीक बाद पश्चिमी क्षितिज की ओर देखना होगा। ग्रह क्षितिज रेखा से आसमान के बीच तक फैले दिखेंगे। लेकिन, देर मत करिये । सूर्यास्त के बाद बुध और बृहस्पति ग्रह करीब आधे घंटे बाद क्षितिज रेखा में डूब जाएंगे । अगर आसमान साफ है तो इन पांचों ग्रहों को धरती पर कहीं से भी देखा जा सकता है । कुक ने कहा, ‘‘यही इन ग्रहों की सुंदरता है। इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है ।’’
क्या इन्हें देखने के लिये दूरबीन की आवश्यकता होगी?
कुक ने कहा कि हो सकती है। उन्होंने कहा कि बृहस्पति, शुक्र और मंगल की चमक तेज होती है इसलिये इसे आसानी से देखा जा सकता है। शुक्र ग्रह आसमान में सबसे अधिक चमकीला रहेगा और लाल चमक के साथ मंगल चंद्रमा के निकट रहेगा। बुध और यूरेनस को ढूंढना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि वे धुंधले होंगे। आपको शायद दूरबीन लेने की आवश्यकता होगी। कुक ने कहा कि यदि आप ‘‘ग्रहों के प्रशंसक’’ हैं, तो यह यूरेनस को देखने का एक दुर्लभ मौका है, जो आमतौर पर दिखाई नहीं देता । उन्होंने कहा कि आप शुक्र के ठीक ऊपर इसकी हरी चमक देख सकते हैं।

Facebook



