धमाकों से दहला अमेरिका, 39 इमारत और घर को पहुंचा भारी नुकसान

धमाकों से दहला अमेरिका, 39 इमारत और घर को पहुंचा भारी नुकसान

  •  
  • Publish Date - September 14, 2018 / 09:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

वाशिंगटन। अमेरिका के मैसाचुसेट्स में गैस धमाकों में 39 इमारत और घर तबाह हो गए। हादसे में एक यवुक की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। पुलिस मुताबिक इलाके में एक के बाद एक करीब 23 विस्फोट हुए हैं, धमाके कई इमारतों और घर में हुए हैं।

पढ़ें- दिव्यांग बच्चों से फिर ज्यादती,इंटरप्रेटर और छात्राओं ने हॉस्टल संचालक पर लगाया रेप का आरोप

गुरुवार शाम की घटना में लॉरेंस, एंडोवर और नॉर्थ एंडोवर टाउन की इमारतों में कई विस्फोट हुए। धमाकों की वजह का पता नहीं चल पाया है। इनवेस्टिगेशन टीम वास्तविक कारण पता लगाने में जुटी है।

पढ़ें- तीजन बाई 22 सितंबर को जाएंगी जापान, जापान की सरकार करेगी सम्मान

मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने कहा कि कम से कम 23 विस्फोट हुए हैं, जो विभिन्न इमारतों व घरों में हुए हैं, हालांकि स्थानीय मीडिया ने बताया कि ज्यादातर विस्फोट आसपास के इलाकों में हुए हैं। सुरक्षाबलों ने स्थानीय निवासियों से गैस की गंध आने या आग पकड़ने का संदेह होने पर फौरन घरों को खाली करने का आग्रह किया है। 

 

वेब डेस्क, IBC24