अमेरिका ने दी नॉर्थ कोरिया को धमकी, ट्रंप ने कहा- सब्र का बांध टूट गया
अमेरिका ने दी नॉर्थ कोरिया को धमकी, ट्रंप ने कहा- सब्र का बांध टूट गया
नॉर्थ कोरिया के एक बाद एक मिसाल परीक्षणों से नाराज अमेरिका ने चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा,’हमें लापरवाह और क्रूर उत्तरी कोरिया से लगातार धमकियां मिल रही हैं। वहां लगातार परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को एक निश्चित प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है। लेकिन उत्तर कोरिया के तानाशाह को अपने पड़ोसियों और अपने देशवासियों की सुरक्षा से कोई लेनादेना नहीं है। उनमें मानव जीवन के लिए कोई सम्मान नहीं है। वहीं उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जाए-इन ने कहा कि पड़ोसी देश की धमकियों एवं उकसावे की नीतियों का कड़ा जवाब दिया जाएगा।
व्हाइट हाऊस के रोज गार्डन में ट्रंप के साथ खड़े मून ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरिया की समस्या का पूरी तरह से हल निकलना चाहिए। उन्होंने उत्तर कोरिया की सरकार से मुद्दे के हल के लिए वार्ता करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अमरीका दूसरी क्षेत्रीय ताकतों एवं सभी जिम्मेदार देशों से प्रतिबंधों को लागू करने के लिए साथ आने का आह्वान करता है। साथ ही मांग करता है कि उत्तर कोरियाई सरकार तेजी से एक बेहतर रास्ते का चयन करे।

Facebook



