ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित होने वालों में डॉक्टरों, नर्सो की होगी बहुलता

ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित होने वालों में डॉक्टरों, नर्सो की होगी बहुलता

ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित होने वालों में डॉक्टरों, नर्सो की होगी बहुलता
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: September 27, 2020 2:54 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन , 27 सितंबर (भाषा) ब्रिटेन में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉक्टरों, नर्सों और स्वयंसेवकों की बहुलता इसबार महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित किए जाने वाले लोगों में होगी।

डाउनिंग स्ट्रीट ( ब्रिटिश सरकार का कार्यालय) ने रविवार को यह जानकारी दी। सम्मानित होने वाले लोगों की सूची 10 अक्टूबर को सार्वजनिक की जाएगी।

 ⁠

यह सूची पारंपरिक रूप से जून की शुरुआत में महारानी के 94 वें आधिकारिक जन्मदिव उत्सव के दौरान जारी होनी थी लेकिन कोविड-19 महमारी के शुरुआती महीनों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों पर विचार करने के लिए इसे सार्वजनिक करने का कार्य स्थगित कर दिया गया था।

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मंजूरी के बाद सैकड़ों अतिरिक्त लोगों को प्राणघातक वायरस के खिलाफ अग्रिम मोर्चे और समुदाय में आगे आकर योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन लोगों को महामारी से पहले विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए चुने गए लोगों के साथ सम्मानित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘ वायरस को नियंत्रित करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) और इस सर्दी में लोगों की जान बचाने के लिए हम सभी अपनी कोशिशें बढ़ा रहे हैं। मुझे खुशी है कि हमारे पास मौका है कि उनको सम्मानित करें जिन्होंने इस देश के लिए पहले ही बहुत कुछ दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महारानी के जन्म सम्मान-2020 कई मौकों में पहला मौका है जब उनके कर्ज के प्रति आभार व्यक्त करेंगे और एक देश के तौर पर उनको धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष सम्मानितों की सूची को ‘बंपर लिस्ट’ कहा जा रहा है और जॉनसन ने मई में उन लोगों को नामित करने का आह्वान किया था जिन्होंने महामारी से निपटने में अहम भूमिका निभाई है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में