सीरिया में हवाई हमलों में एक ईरानी सलाहकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य की मौत |

सीरिया में हवाई हमलों में एक ईरानी सलाहकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य की मौत

सीरिया में हवाई हमलों में एक ईरानी सलाहकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य की मौत

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 01:30 AM IST, Published Date : March 27, 2024/1:30 am IST

बेरूत, 26 मार्च (एपी)मंगलवार को पूर्वी सीरिया में सिलसिलेवार हवाई हमलों में एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए, जिनमें एक ईरानी सैन्य सलाहकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए काम करने वाली टीम का एक सदस्य भी शामिल था। अधिकारियों और खबरों में यह जानकारी दी गई।

यह स्पष्ट नहीं हो सका कि इराक की सीमा से लगे सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर अल-ज़ौर में हवाई हमलों के पीछे कौन था।

‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार हमलों में ईरान के एक ईरानी सलाहकार, उनके दो अंगरक्षकों के साथ-साथ ईरान समर्थित समूह के नौ इराकी लड़ाके और दो सीरियाई सहित 15 लोग मारे गए और एक सीरियाई इंजीनियर भी मारा गया है।

एपी

योगेश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers