मेक्सिको में बढ़ती गिरोह हिंसा के बीच एक और पत्रकार की हत्या, पांच वर्ष में 52 पत्रकार मारे गए

मेक्सिको में बढ़ती गिरोह हिंसा के बीच एक और पत्रकार की हत्या, पांच वर्ष में 52 पत्रकार मारे गए

मेक्सिको में बढ़ती गिरोह हिंसा के बीच एक और पत्रकार की हत्या, पांच वर्ष में 52 पत्रकार मारे गए
Modified Date: July 17, 2023 / 10:14 am IST
Published Date: July 17, 2023 10:14 am IST

मेक्सिको सिटी, 17 जुलाई (एपी) मेक्सिको में बढ़ती गिरोह हिंसा के बीच एक और पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है। पिछले पांच वर्षों में मेक्सिको में 52 पत्रकार मारे गए हैं। अधिकारियों और प्रेस स्वतंत्रता संगठन ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पत्रकार नेल्सन माटुस को शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मेक्सिको के अकापुल्को में गोली मारी गई।

माटुस स्थानीय समाचार संस्था ‘लो रियल डे ग्युरेरो’ के निदेशक थे। यह संस्था मेक्सिको के ग्युरेरो राज्य में हिंसा की खबरों को प्रमुखता से कवर करती है।

 ⁠

पत्रकारों के संगठन ‘अर्टिकल 19’ के मुताबिक, माटुस पर 2019 में भी जानलेवा हमला हुआ था। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वे हत्या मामले की जांच कर रहे हैं।

माटुस की हत्या से ठीक एक सप्ताह पहले पश्चिमी मेक्सिको में एक अन्य पत्रकार की जघन्य हत्या हुई थी। पत्रकारों की एक समिति ‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’(सीपीजे) ने कहा कि यह घटना मेक्सिको में प्रेस के सामने लगातार पेश आ रही चुनौतियों और खतरों को रेखांकित करती है।

सीपीजे के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में मेक्सिको में गिरोह हिंसा में 52 पत्रकार मारे गए हैं। समिति ने बताया कि मेक्सिको पिछले साल पत्रकारों के लिए दुनिया के सबसे घातक देशों में से एक था।

एपी शोभना पारुल

पारुल


लेखक के बारे में