मलेशिया में गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग में 145 लोग झुलसे

मलेशिया में गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग में 145 लोग झुलसे

मलेशिया में गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग में 145 लोग झुलसे
Modified Date: April 1, 2025 / 10:10 pm IST
Published Date: April 1, 2025 10:10 pm IST

कुआलालंपुर, एक अप्रैल (एपी) मलेशिया में कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में गैस पाइपलाइन फटने से मंगलवार को लगी भीषण आग में 145 लोग झुलस गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय तेल कंपनी ‘पेट्रोनास’ ने एक बयान में कहा कि कुआलालंपुर के बाहर उसकी एक गैस पाइपलाइन फटने के बाद भीषण आग लग गई। आग की लपटें 20 मंजिला इमारत के जितनी ऊंची थी तथा आवासीय क्षेत्र के पास खाली पड़े क्षेत्र में एक बड़ा गड्ढा बन गया।

मलेशिया के अंग्रेजी अखबार ‘न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स डेली’ में जारी खबर में स्वास्थ्य मंत्री जुल्कफ्ली अहमद के हवाले से बताया कि इस हादसे में तीन बच्चों सहित 145 लोग झुलस गए हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे 67 लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है जबकि 37 अन्य लोगों का क्लीनिक और निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि भीषण आग लग जाने से 190 घर और 148 कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 290 मीटर के दायरे में आने वाले घरों में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम प्रभावित लोगों से मुलाकात की और पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘आवासीय क्षेत्रों में बहुत नुकसान हुआ है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार और ‘पेट्रोनास’ भीषण आग लगने से प्रभावित हुए घरों की मरम्मत कराएंगे, हालांकि इसमें कई महीनों का समय लग सकता है।

कुछ निवासियों ने बताया कि उन्होंने गैस पाइपलाइन फटने से तेज झटके महसूस किए और घर हिलने लगे।

इस घटना में ली वेंग केन का बायां पैर जल गया। उन्होंने बताया कि उनके घर की छत गिर गयी।

एपी

प्रीति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में