नाइजीरिया में गैसोलीन ले जा रहा टैंकर फटने से 18 लोगों की मौत

नाइजीरिया में गैसोलीन ले जा रहा टैंकर फटने से 18 लोगों की मौत

नाइजीरिया में गैसोलीन ले जा रहा टैंकर फटने से 18 लोगों की मौत
Modified Date: January 26, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: January 26, 2025 4:39 pm IST

अबूजा, 26 जनवरी (एपी) दक्षिण नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर फटने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नाइजीरिया के संघीय सड़क सुरक्षा कोर ने शनिवार शाम एक बयान में कहा कि दुर्घटना दक्षिण पूर्वी राज्य एनुगु में एनुगु-ओनिट्शा एक्सप्रेसवे पर हुई, जहां गैसोलीन से भरे एक टैंकर ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद भीषण आग लग गई।

सेफ्टी कोर बचाव टीमों के प्रवक्ता ओलुसेगन ओगुंगबेमिड ने कहा, “झुलसकर मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।”

 ⁠

दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए जबकि बचाव कर्मचारियों ने तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया।

माल परिवहन के लिए कुशल रेलवे प्रणाली के अभाव के कारण, अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में अधिकांश प्रमुख सड़कों पर घातक ट्रक दुर्घटनाएं आम बात हैं।

एपी जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में