इटली के तट के निकट प्रवासियों की नाव पलटी, कम से कम 20 लोगों की मौत: संरा

इटली के तट के निकट प्रवासियों की नाव पलटी, कम से कम 20 लोगों की मौत: संरा

इटली के तट के निकट प्रवासियों की नाव पलटी, कम से कम 20 लोगों की मौत: संरा
Modified Date: August 13, 2025 / 07:12 pm IST
Published Date: August 13, 2025 7:12 pm IST

रोम, 13 अगस्त (एपी) इटली के लैम्पेदुसा द्वीप के पास लगभग 100 प्रवासियों को ले जा रही एक नाव पलट गई, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इटली में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के प्रवक्ता फिलिपो उंगारो ने बताया कि 60 बचे लोगों को लैम्पेदुसा के एक केंद्र में लाया गया है। बचे हुए लोगों के अनुसार, जब नाव लीबिया से रवाना हुई थी, तब उसमें 92 से 97 प्रवासी सवार थे।

यूएनएचसीआर के मुताबिक, अधिकारियों ने 20 शव बरामद कर लिए हैं और 12 से 17 अन्य लोगों की तलाश जारी है।

 ⁠

एपी प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में