जोहानिसबर्ग। 20 people death in night club : दक्षिण अफ्रीका की पुलिस तटीय शहर ईस्ट लंदन के एक नाइट क्लब में रविवार तड़के कम से कम 20 लोगों की मौत के मामले की जांच कर रही है।
20 people death in night club : यह स्पष्ट नहीं है कि उन युवाओं की मौत का कारण क्या है, जो स्कूल की परीक्षा की समाप्ति का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी में शामिल हुए थे। स्थानीय अखबार ‘डेली डिस्पैच’ ने बताया कि शव टेबल और कुर्सियों पर पड़े हुए थे और चोट के किसी प्रकार के लक्षण नहीं दिखे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता सियांदा मनाना ने कहा, ‘‘अभी हम मौत के कारणों की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।’’ मनाना ने कहा, ‘‘हम मौत के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए शवों का अंत्यपरीक्षण करा रहे हैं।’’
यह भी पढ़ें: महंगाई का असर! दुनिया भर में तेज हो रही वेतन बढ़ाने की मांग, कई देशों में जारी है आंदोलन
20 people death in night club : क्लब के मालिक सियाखंगेला नदेवु ने स्थानीय प्रसारक ‘ईएनसीए’ को बताया कि उन्हें रविवार की सुबह घटनास्थल पर बुलाया गया। नदेवु ने कहा, ‘‘मुझे अभी भी नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ था, लेकिन जब मुझे सुबह बुलाया गया तो बताया गया कि कुछ लोग जबरन वहां घुसने की कोशिश कर रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’’
यह भी पढ़ें: IAS के घर से मिला 12 किलो सोना, रेड के दौरान विजिलेंस टीम पर अधिकारी के बेटे की हत्या का आरोप
नार्वे के राजा को अस्पताल से दी गई छुट्टी
31 mins agoश्रीलंका पर बेमतलब का दबाव डाला जा रहा है: चीन
2 hours agoयूक्रेन से अनाज लेकर इस्तांबुल पहुंचा पहला जहाज
2 hours agoचीन में म्यांमा के राजदूत का निधन
3 hours ago