गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 29 लोगों की मौत
गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 29 लोगों की मौत
दीर अल-बलाह, 31 जनवरी (एपी) गाजा में शनिवार को इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 29 फलस्तीनियों की मौत हो गई। अक्टूबर में युद्ध विराम होने के बाद से एक दिन में यह मृतकों की सबसे अधिक संख्या है।
इजराइल की ओर से हमास पर युद्ध विराम उल्लंघनों का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद हुए इन हमलों में तंबू वाले एक शिविर, एक अपार्टमेंट भवन और एक थाने समेत गाजा की विभिन्न जगहों को निशाना बनाया गया।
पिछले साल हुए युद्ध विराम समझौते के तहत मिस्र से लगे रफाह बॉर्डर के फिर से खुलने से पहले ये हमले हुए हैं।
एपी जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook


