नाइजीरिया में गैसोलीन से भरे ट्रक में विस्फोट, 31 लोगों की मौत: पुलिस

नाइजीरिया में गैसोलीन से भरे ट्रक में विस्फोट, 31 लोगों की मौत: पुलिस

नाइजीरिया में गैसोलीन से भरे ट्रक में विस्फोट, 31 लोगों की मौत: पुलिस
Modified Date: October 22, 2025 / 09:49 am IST
Published Date: October 22, 2025 9:49 am IST

अबूजा (नाइजीरिया), 22 अक्टूबर (एपी) नाइजारिया में मंगलवार को गैसोलीन से भरे एक टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता वसीउ आबिदीन ने एक बयान में कहा कि नाइजर राज्य के बिदा क्षेत्र में ट्रक के पलट जाने के बाद विस्फोट हुआ और स्थानीय निवासी फैलते ईंधन को इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़े।

उन्होने कहा कि विस्फोट में 17 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है।

 ⁠

हाल के महीनों में, नाइजर राज्य में भारी-भरकम ट्रकों से जुड़ी दुर्घटनाएं बढ़़ी हैं, जिसके लिए खराब सड़कों और रेल नेटवर्क के अभाव को जिम्मेदार ठहराया गया है। यह राज्य उत्तरी और दक्षिणी नाइजीरिया के बीच माल की आवाजाही के लिए एक प्रमुख पारगमन केंद्र है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चालक, टैंकर के मालिक की पहचान करने और दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

नाइजर राज्य के गवर्नर उमरु बागो ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि लोग खतरे के बावजूद पलटे हुए टैंकरों से पेट्रोल इकट्ठा करने चले गए।

बागो ने कहा, ‘यह लोगों और राज्य सरकार के लिए एक और दर्दनाक घटना है।’

एपी जोहेब शोभना

शोभना


लेखक के बारे में