गाजा में इजराइल के हमलों में कम से कम 31 लोगों की मौत

गाजा में इजराइल के हमलों में कम से कम 31 लोगों की मौत

गाजा में इजराइल के हमलों में कम से कम 31 लोगों की मौत
Modified Date: September 2, 2025 / 08:25 am IST
Published Date: September 2, 2025 8:25 am IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), दो सितंबर (एपी) इजराइल ने सोमवार को गाजा पट्टी में हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी। इनमें से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इजराइल का कहना है कि उसके निशाने पर केवल आतंकवादी हैं और वह नागरिकों की मौत के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराता है क्योंकि वह घनी आबादी वाले इलाकों में छिपकर काम करता है।

वहीं, विशेषज्ञों एक संगठन ने आरोप लगाया कि इजराइल गाजा में नरसंहार कर रहा है।

 ⁠

गाजा सिटी और जबालिया शरणार्थी शिविर में धमाकों की आवाज सुनायी दी। निवासियों ने बताया कि विस्फोटक से लैस रोबोट्स ने कई इमारतें ध्वस्त कीं

गाजा में अस्पतालों ने बताया कि सोमवार को इजराइली हमले में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी और उनमें से आधे से ज्यादा महिलाएं व बच्चे हैं। गाजा सिटी में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक 63,557 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है और 1.6 लाख से अधिक घायल हुए हैं।

इस बीच, नरसंहार पर अध्ययन कर रहे विशेषज्ञों के एक पेशेवर संगठन ने कहा कि इजराइल गाजा में नरसंहार कर रहा है। वहीं, इजराइल ने इस आरोप को ‘‘हमास की झूठी मुहिम’’ बताते हुए खारिज कर दिया।

एपी गोला सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में