दक्षिण अफ्रीका में बाढ़ से कम से कम 49 की मौत: अधिकारी
दक्षिण अफ्रीका में बाढ़ से कम से कम 49 की मौत: अधिकारी
जोहानिसबर्ग, 11 जून (एपी) दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी केप प्रांत में बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि देश के कई हिस्सों में भीषण ठंडी के बाद भारी बारिश और बर्फबारी हुई है।
पूर्वी केप के प्रीमियर ऑस्कर मबुयाने ने कहा कि मृतकों का आंकड़ा पुलिस द्वारा मुहैया कराया गया है।
मबुयाने ने संवाददाताओं को बताया कि मरने वालों में छह छात्र भी शामिल हैं, जो मंगलवार को एक नदी के पास बाढ़ के पानी में स्कूल बस के फंस जाने से बह गए थे। उन्होंने बताया कि चार अन्य छात्र लापता हैं।
मबुयाने के कार्यालय ने मंगलवार को बाढ़ में सात लोगों की मौत की जानकारी दी थी।
एपी धीरज माधव
माधव

Facebook



