अमेरिका के यूटा में रेतीला तूफान, 20 गाड़ियों के आपस में टकराने से कम से कम सात लोगों की मौत

अमेरिका के यूटा में रेतीला तूफान, 20 गाड़ियों के आपस में टकराने से कम से कम सात लोगों की मौत

अमेरिका के यूटा में रेतीला तूफान, 20 गाड़ियों के आपस में टकराने से कम से कम सात लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: July 26, 2021 1:55 pm IST

कनोश (अमेरिका), 26 जुलाई (एपी) अमेरिका के यूटा में रेतीले तूफान के कारण 20 वाहनों के एक-दूसरे टकराने से रविवार दोपहर को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

एक समाचार विज्ञप्ति में बताया गया कि कनोश के निकट ‘इंटरस्टेट 15’ पर ये हादसे हुए, जिनमें सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर मिली है।

‘यूटा हाईवे पेट्रोल’ ने बताया कि रेतीले तूफान के कारण दृश्यता स्तर कम होने जाने की वजह से वाहन आपस में टकरा गए। ‘इंटरस्टेट 15’ रविवार देर रात आशिंक रूप से बंद रहा। दुर्घटनास्थल के आस-पास यातायात को परिवर्तित किया गया।

 ⁠

कनोश सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में करीब 160 मील दूर स्थित है।

एपी

सिम्मी शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में