महामारी के कारण संकट से जूझ रही राष्ट्रीय समाचार एजेंसी को ऑस्ट्रेलिया ने दी वित्तीय सहायता | Australia extends financial support to national news agency battling crisis caused by epidemic

महामारी के कारण संकट से जूझ रही राष्ट्रीय समाचार एजेंसी को ऑस्ट्रेलिया ने दी वित्तीय सहायता

महामारी के कारण संकट से जूझ रही राष्ट्रीय समाचार एजेंसी को ऑस्ट्रेलिया ने दी वित्तीय सहायता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : September 18, 2020/10:14 am IST

कैनबरा, 18 सितंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने क्षेत्रीय पत्रकारिता को महामारी संबंधी सहायता मुहैया करवाने के अपने कदम के तहत राष्ट्रीय समाचार एजेंसी को 37 लाख डॉलर का अनुदान देने की शुक्रवार को घोषणा की।

संचार मंत्री पॉल फ्लेचर ने एक वक्तव्य में कहा कि ‘ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस’ मीडिया में विविधता के लिए अहम है और उसने 85 वर्ष के इतिहास में सटीक, तथ्य आधारित तथा स्वतंत्र पत्रकारिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का निरंतर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रीय मीडिया क्षेत्र अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना कर रहा है, विज्ञापन से मिलने वाला राजस्व बहुत अधिक घट गया है जिससे कई समाचार आउटलेट का संचालन खतरे में पड़ गया है।

फ्लेचर ने कहा कि इस आर्थिक सहायता के बूते एएपी पूरे ऑस्ट्रेलिया में समाचार सेवा के अपने काम को जारी रख सकेगी।

एपी

मानसी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)