इस दिग्गज क्रिकेटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो महीनें में दूसरी बार हुई गिरफ्तारी, जानें क्या है पूरा मामला
इस दिग्गज क्रिकेटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। Australia's legendary cricketer Michael Slater was arrested by the police
नई दिल्लीः cricketer Michael Slater was arrested ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ओपनर और मशहूर कमेंटेटर माइकल स्लेटर को पुलिस ने दूसरी बार गिरफ्तार किया है। 51 साल के माइकल स्लेटर को पर न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने AVO की शर्तों और जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया है। स्लेटर को बुधवार 15 दिसंबर की सुबह करीब 7.45 बजे गिरफ्तार किया गया।
read more : अगले 4 में से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक.. नहीं होंगे बैंकिंग कामकाज.. अगले सप्ताह भी हैं छुट्टियां
cricketer Michael Slater was arrested इससे पहले उन्हें घरेलू हिंसा के आरोपों के चलते दो महीने पहले अक्तूबर के महीने में भी गिरफ्तार हुए थे। हालांकि, उस समय उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन बुधवार 15 दिसंबर को उन्हें फिर से कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
Read more : गोल्डन ब्वॉय पर आया इस मशहूर अभिनेत्री का दिल, बोली- मुझे नहीं पता था कि मैं उनके प्यार में पड़ जाऊंगी
न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि माइकल स्लेटर को बुधवार की सुबह दूसरी बार गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट के बाद उन्होंने कथित तौर पर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया, जिसे एक संभावित हिंसा आदेश या एवीओ के रूप में जाना जाता है। उन्हें सिडनी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें जमानत देने से इन्कार कर दिया गया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज स्लेटर ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब एक दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है। उन्होंने 2004 के संन्यास लेने से पहले टेस्ट क्रिकेट में 74 मैचों में 14 शतकों की मदद से 5312 रन बनाए जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में भी 42 मैचों में 987 रन बनाए।

Facebook



