बांग्लादेश में विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हुई

बांग्लादेश में विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हुई

बांग्लादेश में विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हुई
Modified Date: July 23, 2025 / 04:31 pm IST
Published Date: July 23, 2025 4:31 pm IST

ढाका, 23 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश में एक स्कूल की इमारत पर विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 32 हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं।

चीन में निर्मित प्रशिक्षण लड़ाकू विमान एफ-7 बीजीआई में सोमवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ‘यांत्रिक खराबी’ आ गई और वह ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया।

मंगलवार को हजारों छात्रों ने ढाका में विरोध प्रदर्शन किया और दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने और हताहतों की “सटीक” जानकारी देने की मांग की।

 ⁠

बुधवार को, एक ओर झुलसे हुए कई लोग राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर माइलस्टोन स्कूल के अधिकारियों ने मृतकों की सही संख्या तथा घायल छात्रों एवं शिक्षकों की तादाद का पता लगाने के लिए समिति गठित की।

चिकित्सकों ने बताया कि नफी नामक नौ वर्षीय लड़के ने रात में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी (एनआईबीपीएस) में दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई।

एनआईबीपीएस के सर्जन शावान बिन रहमान ने संवाददाताओं को बताया, ‘वह 95 प्रतिशत झुलसने के बावजूद दो दिन तक जीवित रहा और आधी रात के कुछ समय बाद उसने अंतिम सांस ली।’

मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, कम से कम 69 लोगों का ढाका के संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) समेत विभिन्न सरकारी व निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में उपचार किया जा रहा है, जिनमें अधिकतर नाबालिग और किशोर हैं।

इस बीच, मंगलवार को दिन भर चले छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद माइलस्टोन स्कूल के अधिकारियों ने बुधवार को मृतकों की सही संख्या और घायल छात्रों व शिक्षकों की तादात का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार हताहतों की वास्तविक संख्या छुपा रही है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन


लेखक के बारे में