सितंबर की शुरुआत में भारत आ सकती हैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना: मोमेन

सितंबर की शुरुआत में भारत आ सकती हैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना: मोमेन

सितंबर की शुरुआत में भारत आ सकती हैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना: मोमेन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: June 21, 2022 1:26 am IST

ढाका, 20 जून (भाषा) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर सितंबर की शुरुआत में नयी दिल्ली की यात्रा कर सकती हैं। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ ए. के. अब्दुल मोमेन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की सातवीं बैठक में शामिल होने के बाद नयी दिल्ली से वापस आने पर हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मोमेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के नयी दिल्ली यात्रा की संभावित तारीख सितंबर के पहले 10 दिन के भीतर हो सकती है।’’

उन्होंने कहा कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत के दौरान प्रस्तावित सुझायी गई तिथियों पर प्रधानमंत्री कार्यालय विचार कर सकता है।

 ⁠

भाषा यश अमित

अमित


लेखक के बारे में