बांग्लादेश : बीएनपी समेत दो दलों की छात्र शाखाओं ने ‘जुलाई विद्रोह’ की वर्षगांठ से पहले रैलियां कीं

बांग्लादेश : बीएनपी समेत दो दलों की छात्र शाखाओं ने ‘जुलाई विद्रोह’ की वर्षगांठ से पहले रैलियां कीं

बांग्लादेश : बीएनपी समेत दो दलों की छात्र शाखाओं ने ‘जुलाई विद्रोह’ की वर्षगांठ से पहले रैलियां कीं
Modified Date: August 3, 2025 / 09:32 pm IST
Published Date: August 3, 2025 9:32 pm IST

ढाका, तीन अगस्त (भाषा) बांग्लादेश में नेशनल सिटीजन पार्टी और बीएनपी की छात्र शाखाओं ने ‘जुलाई विद्रोह’ की पहली वर्षगांठ से पहले रविवार को अलग-अलग रैलियां कीं।

इस आंदोलन के चलते पिछले साल पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी।

नवगठित नेशनल सिटीजन पार्टी ने ढाका के सेंट्रल शहीद मीनार में अपनी रैली के दौरान पार्टी का 24 सूत्री घोषणापत्र जारी किया।

 ⁠

नेशनल सिटीजन पार्टी, ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ (एसएडी) की एक प्रमुख शाखा है, जिसने पिछले साल हसीना की अवामी लीग सरकार को हटाने के लिए हिंसक अभियान का नेतृत्व किया था।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की छात्र शाखा ने ढाका के शाहबाग इलाके में अपनी रैली के दौरान पहली बार मतदान करने वालों से पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

दोनों समूहों ने कहा कि उनकी रैलियां तथाकथित ‘‘जुलाई विद्रोह’’ की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की गईं, जिसके कारण पांच अगस्त, 2024 को 77 वर्षीय हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया गया और उन्हें भारत जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में