हमले की स्थिति में रूसी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकिचाएगा बेलारूस: लुकाशेंको |

हमले की स्थिति में रूसी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकिचाएगा बेलारूस: लुकाशेंको

हमले की स्थिति में रूसी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकिचाएगा बेलारूस: लुकाशेंको

हमले की स्थिति में रूसी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकिचाएगा बेलारूस: लुकाशेंको
Modified Date: June 13, 2023 / 05:32 pm IST
Published Date: June 13, 2023 5:32 pm IST

मॉस्को, 13 जून (एपी) बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने मंगलवार को कहा कि यदि उनके देश पर हमला होता है तो वह बेलारूस में तैनात किए जाने वाले रूसी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का आदेश देने से हिचकिचाएंगे नहीं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में मॉस्को के पड़ोसी एवं सहयोगी देश बेलारूस में कम दूरी की मारक क्षमता वाले परमाणु हथियारों को तैनात करने की योजना की घोषणा की थी और इस कदम को यूक्रेन को मदद मुहैया करा रहे पश्चिम को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘बेलटीए’ के अनुसार, लुकाशेंको ने कहा, ‘‘भगवान न करे कि मुझे इन हथियारों का इस्तेमाल करने का फैसला करना पड़े, लेकिन यदि हमला होता है तो हम हिचकिचाएंगे नहीं।’’

रूस ने लुकाशेंको के बयान के बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने ही पुतिन से बेलारूस में रूसी परमाणु हथियार तैनात करने को कहा था। उन्होंने तर्क दिया कि यह कदम किसी संभावित हमले को रोकने के लिए आवश्यक है।

लुकाशेंको ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कोई भी ऐसे देश से लड़ना नहीं चाहेगा, जिसके पास ये हथियार होंगे।’’

पुतिन ने लुकाशेंको के साथ शुक्रवार की बैठक के दौरान कहा था कि परमाणु हथियारों के लिए सुविधाओं के निर्माण का काम सात-आठ जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके तुरंत बाद उन्हें बेलारूसी क्षेत्र में ले जाया जाएगा।

एपी सिम्मी नरेश

नरेश

लेखक के बारे में