भूटान ने चीन के बयान को किया खारिज, कहा- डोकलाम चीन का हिस्सा नहीं है | Bhutan dismisses China's statement

भूटान ने चीन के बयान को किया खारिज, कहा- डोकलाम चीन का हिस्सा नहीं है

भूटान ने चीन के बयान को किया खारिज, कहा- डोकलाम चीन का हिस्सा नहीं है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : August 10, 2017/1:22 pm IST

भूटान ने चीन के बयान को खारिज कर कहा है कि डोकलाम चीन का हिस्सा नहीं है और भूटान ने कभी नहीं कहा कि डोकलाम भूटान का हिस्सा नहीं है. चीन का ये दावा बिल्कुल झूठा है. दरअसल चीनी मीडिया की ओर से दावा किया गया था कि भूटान ने इस बात को स्वीकार किया था कि डोकलाम का क्षेत्र उसका अपना इलाका नहीं है। इस इलाके में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गतिरोध चल रहा है।

सीमा विवाद के मुद्दे पर चीनी ने भारतीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भूटान ने बीजिंग को राजनयिक माध्यमों से इस बात से अवगत कराया है कि जिस इलाके को लेकर गतिरोध जारी है वो उसका इलाका नहीं है। हालांकि उन्होंने इस दावे के लिए कोई साक्ष्य नहीं मुहैया किया। उनका दावा भूटान के घोषित रुख और कार्रवाइयों से पूरी तरह से अलग है। भूटान ने चीन सरकार के समक्ष प्रदर्शन कर उस पर एक द्विपक्षीय संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। दरअसल इससे पहले चीन ने 16 जून को डोकलाम इलाके में एक सड़क बनाने की कोशिश की थी।