प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के क्रम में बाइडन की ‘रेडिएशन थेरेपी’ का एक चक्र पूरा
प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के क्रम में बाइडन की ‘रेडिएशन थेरेपी’ का एक चक्र पूरा
वाशिंगटन, 21 अक्टूबर (एपी) प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने इलाज के क्रम में ‘रेडिएशन थेरेपी’ का एक चक्र पूरा कर लिया है। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
बाइडन को अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था।
पूर्व राष्ट्रपति के सहयोगी केली स्कली ने बताया कि उनका फिलाडेल्फिया में ‘पेन मेडिसिन रेडिएशन ऑन्कोलॉजी’ में उपचार किया जा रहा है।
मई में बाइडन के कार्यालय ने सूचना दी थी कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर हुआ है और कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल गया है।
बाइडन ने पिछले माह माथे से त्वचा कैंसर का जख्म हटाने के लिए सर्जरी भी कराई थी।
एपी शोभना सुरभि
सुरभि

Facebook



