अमेरिका के चार प्रमुख राज्यों में बाइडेन को ट्रंप के मुकाबले बढ़त: एनवाईटी पोल

अमेरिका के चार प्रमुख राज्यों में बाइडेन को ट्रंप के मुकाबले बढ़त: एनवाईटी पोल

अमेरिका के चार प्रमुख राज्यों में बाइडेन को ट्रंप के मुकाबले बढ़त: एनवाईटी पोल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: November 1, 2020 6:30 pm IST

न्यूयॉर्क, एक नवंबर (भाषा) अमेरिका में एक नये सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण चार राज्यों में जो बाइडेन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बढ़त मिलती दिख रही है।

इस सर्वेक्षण के अनुसार 2016 के चुनाव में भाग नहीं लेने वाले लोग और इस बार मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकलने की चाह रखने वाले लोगों का समर्थन डेमोक्रेट खेमे की ओर हो सकता है जिसके उम्मीदवार बाइडेन हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स और सियेना कॉलेज द्वारा कराये गये मतदान पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन (77) विस्कोंसिन, पेनसिल्वेनिया, फ्लोरिडा और अरिजोना में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप से आगे रह सकते हैं।

 ⁠

इससे पहले द टाइम्स द्वारा कराये गये पोल में बाइडेन को 74 वर्षीय ट्रंप से आगे आंका गया था।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में