बाइडन, हैरिस ने महावीर जयंती पर जैन समुदाय को बधाई दी

बाइडन, हैरिस ने महावीर जयंती पर जैन समुदाय को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - April 26, 2021 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

वाशिंगटन, 26 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला देवी हैरिस ने महावीर जयंती के अवसर पर जैन समुदाय को बधाई दी तथा कहा कि भगवान महावीर के उपदेश विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश देते हैं।

यह संभवत: पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने महावीर जयंती के अवसर पर बधाई दी है।

बाइडन ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘(प्रथम महिला) जिल (बाइडन) और मैं जैन समुदाय के लोगों को महावीर जयंती के अवसर पर बधाई देते हैं। महावीर स्वामी ने लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने, हिंसा से दूर रहने तथा सौहार्द के साथ रहने का संदेश दिया था। हमें इन मूल्यों पर चलना चाहिए।’’

वहीं, उपराष्ट्रपति हैरिस ने ट्वीट किया, ‘‘महावीर जयंती की बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘(द्वितीय पुरुष) डगलस (एमहॉफ) और मैं अमेरिका तथा विश्वभर में रह रहे जैन समुदाय के सदस्यों को महावीर जयंती के अवसर पर बधाई देते हैं, जिनके उपदेशों ने दूसरों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने को प्रेरित किया।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव