बाइडन ने तीन युवा भारतीय-अमेरिकियों को दीपावली समारोह में आमंत्रित किया

बाइडन ने तीन युवा भारतीय-अमेरिकियों को दीपावली समारोह में आमंत्रित किया

बाइडन ने तीन युवा भारतीय-अमेरिकियों को दीपावली समारोह में आमंत्रित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 26, 2022 11:02 am IST

(तस्वीर के साथ)

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका से प्रत्यर्पण का सामना कर रहे ‘डिफर्ड एक्शन लीगल चाइल्डहुड अराइवल्स’ (डीएएलसीए) के बच्चों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने दीपावली समरोह में तीन युवा भारतीय-अमेरिकियों को आमंत्रित किया है।

 ⁠

डीएएलसीए में ऐसे बच्चे शामिल हैं, जिनके पास अमेरिका में रहने के लिए पर्याप्त दस्तावेज नहीं हैं और जो बचपन में अपने माता-पिता के साथ वहां पहुंचे थे। उन्हें कभी भी प्रत्यर्पित किया जा सकता है। अमेरिका में ऐसे दो लाख से अधिक बच्चे हैं, जिनमें से अधिकतर भारतीय-अमेरिकी हैं।

इस आमंत्रण के लिए बाइडन का शुक्रिया अदा करते हुए युवा भारतीय-अमेरिकियों ने कहा कि व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ इस समारोह का ‘‘हिस्सा बनकर वे बेहद खुश हैं।’’

‘इंप्रूव द ड्रीम’ के संस्थापक दीप पटेल ने कहा, ‘‘हमें इस दीपावली समारोह में कई भारतीय-अमेरिकी नेताओं के अलावा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ शिरकत करने का सम्मान मिला। हमें उम्मीद है कि साल के अंत तक इस समस्या का समाधान निकलेगा और हमारी जिंदगियों में उम्मीद की रोशनी जगेगी।’’

दीप के अलावा प्रवीन म्हात्रे और अतुल्य राजकुमार को सोमवार को व्हाइट हाउस में आयोजित दीपावली समारोह में आमंत्रित किया गया था।

म्हात्रे ने कहा, ‘‘दीपावली हमेशा से मेरे और मेरे परिवार के लिए खुशियों से भरा त्योहार रहा है। ‘इंप्रूव द ड्रीम’ की ओर से वहां जाने और इस मुद्दे को उठाने का मौका पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। व्हाइट हाउस में दक्षिण एशियाई ट्रेलब्लेजर से मिलना काफी गर्व की बात है।’’

वहीं, अतुल्य ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन और उनके प्रशासन द्वारा दीपावली समारोह में आमंत्रित किया जाना काफी गर्व की बात है। यहां हमारी उपस्थिति दर्शाती है कि राष्ट्रपति ने हमारी कहानियां सुनी हैं और उन्हें हमारी परवाह है।’’

भाषा निहारिका पारुल

पारुल


लेखक के बारे में