दक्षिण चीन सागर में स्वतंत्र रूप से काम करने की सैन्य क्षमता के लिए खड़े हों बाइडन: अमेरिकी सांसाद

दक्षिण चीन सागर में स्वतंत्र रूप से काम करने की सैन्य क्षमता के लिए खड़े हों बाइडन: अमेरिकी सांसाद

दक्षिण चीन सागर में स्वतंत्र रूप से काम करने की सैन्य क्षमता के लिए खड़े हों बाइडन: अमेरिकी सांसाद
Modified Date: November 14, 2023 / 08:55 am IST
Published Date: November 14, 2023 8:55 am IST

वाशिंगटन, 14 नवंबर (भाषा) अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन से अपील की कि वह बुधवार को अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के साथ मुलाकात के दौरान फेंटानिल (मादक पदार्थ) की अवैध तस्करी एवं अमेरिकी कारोबार के लिए बाध्यकारी माहौल के मुद्दों को उठाएं तथा दक्षिण चीन सागर में स्वतंत्र रूप से काम करने की सेना की क्षमता के पक्ष में खड़े हों।

बाइडन और शी बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में एपेक (एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग) नेतृत्व बैठक से इतर मुलाकात करेंगे।

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने फेंटानिल की तस्करी, चीन में अमेरिकी कारोबारों के लिए बाध्यकारी माहौल समेत उन मुद्दों को गिनाया जिन्हें उनके हिसाब से बाइडन को शी के समक्ष उठाना चाहिए।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने खासकर इजराइल-गाजा संघर्ष के सिलसिले में राष्ट्रपति शी से कहा कि चीन को ईरान को ऐसा कोई भी काम करने से रोकने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे संघर्ष बढ़ने की आशंका हो। इस संकट की स्थिति में चीन को नकारात्मक नहीं, बल्कि सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति शी के साथ भेंट के दौरान मैंने सात अक्टूबर (जब हमास ने इजराइल में आम नागरिकों पर हमला किया था) के बारे में बयान जारी करने को लेकर चीन सरकार की आलोचना की थी जिसमें आम नागरिकों की हत्या की निंदा नहीं की गई थी। इसके बाद उन्होंने अगले ही दिन पहले से कड़ा बयान जारी किया।’’

उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रपति बाइडन ‘‘इस बात को लेकर इसी प्रकार दृढ़ रहते हैं कि चीन ईरान और रूस को लेकर स्थिरता लाने वाली भूमिका निभाए, तो मैं समझता हूं कि इससे बड़ा फर्क आएगा। ’’

सीनेट में बहुमत के नेता ने कहा कि उनका मानना है कि राष्ट्रपति बाइडन और राष्ट्रपति शी के बीच भेंट यह दिखाने के लिए चीन की असली परीक्षा होगी कि वह अमेरिका के साथ वाकई बेहतर संबंध चाहता है या नहीं।

सांसद रॉब विट्टमैन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन को यह स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि अमेरिका पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बढ़ते सैन्य आक्रामक रुख को बर्दाश्त नहीं करेगा।

भाषा

राजकुमार सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में