यदि बाइडेन जीत जाते हैं, तो चीन जीत जाएगा, अमेरिकी राष्ट्रपति की राजनीति के इतिहास में बाइडेन सबसे खराब उम्मीदवार : ट्रम्प | Biden worst candidate in history of U.S. presidential politics: Trump

यदि बाइडेन जीत जाते हैं, तो चीन जीत जाएगा, अमेरिकी राष्ट्रपति की राजनीति के इतिहास में बाइडेन सबसे खराब उम्मीदवार : ट्रम्प

यदि बाइडेन जीत जाते हैं, तो चीन जीत जाएगा, अमेरिकी राष्ट्रपति की राजनीति के इतिहास में बाइडेन सबसे खराब उम्मीदवार : ट्रम्प

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : October 14, 2020/7:20 am IST

वाशिंगटन, 14 अक्टूबर (भाषा) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन को ‘अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उम्मीदवार’ करार दिया और इसके लिए डेमोक्रेटिक नेता की हालिया कुछ गलतियों का उल्लेख किया।

रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प (74) और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन (77 ) के बीच कड़ी टक्कर है। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा।

ट्रम्प ने मंगलवार को पेन्सिलवेनिया में अपने समर्थकों के बीच कहा, ‘‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति की राजनीति के इतिहास में सबसे खराब उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं और आप जानते हैं कि वह क्या करते हैं? इससे मुझ पर अधिक दबाव पड़ता है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर आप इस तरह के व्यक्ति से हार जाएं?’’

ये भी पढ़ें- नरेंद्र सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल सहित इन नेताओं के पर दर्ज होगा FIR, कोरोना

ट्रम्प ने याद दिलाया कि हाल ही में कैसे बाइडेन अपने भाषण के बीच में ही राष्ट्रपति पद के पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी का नाम भूल गए।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है। यह कितनी खराब बात है। यह बहुत ही शर्मनाक है। अगर वह जीतते हैं तो चरम वामपंथी देश चलाएंगे। वह देश नहीं चलाएंगे। चरम वामपंथी सत्ता हथिया लेंगे।’’

ट्रम्प ने कहा, ‘‘हम जीत कर व्हाइट हाउस में चार साल और रहेंगे।’’

ये भी पढ़ें- भाजपा ने शुरू किया #MainBhiShivraj कैंपेन, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं

उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव एक सरल विकल्प है। यदि बाइडेन जीत जाते हैं, तो चीन जीत जाएगा। ऐसे सभी अन्य देश जीत जाएंगे। सब हमें नुकसान पहुंचाएंगे। यदि हम जीतते हैं, तो आप जीतते हैं, पेंसिल्वेनिया जीतता है और अमेरिका जीतता है। बहुत ही सीधी बात है।’’