बाइडन में कोविड-19 के लक्षण करीब-करीब खत्म हो चुके हैं : डॉक्टर

बाइडन में कोविड-19 के लक्षण करीब-करीब खत्म हो चुके हैं : डॉक्टर

  •  
  • Publish Date - July 25, 2022 / 10:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

वाशिंगटन, 25 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन में कोविड-19 के लक्षण करीब-करीब खत्म हो चुके हैं। राष्ट्रपति के डॉक्टर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बाइडन के डॉक्टर डॉ. केविन ओ कोनोर ने बताया कि राष्ट्रपति को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ और आवाज भारी होने की समस्या है लेकिन शरीर के बाकी अंग बिल्कुल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

बाइडन एंटीवायरल दवा पाक्सलोविड ले रहे हैं जिससे कोविड-19 से गंभीर बीमारी की आशंका कम करने में मदद मिलती है। बाइडन फिलहाल व्हाइट हाउस में पृथक-वास में ही रहेंगे।

बाइडन को सोमवार को डिजिटल माध्यम से ओरलेंडो में एक सम्मेलन को संबोधित करना है। वह घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए कारोबारियों और अन्य लोगों के साथ चर्चा में डिजिटल तरीके से शिरकत करने वाले हैं। बाइडन शुक्रवार से सार्वजनिक तौर पर किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं।

एपी आशीष नरेश

नरेश