छत्तीसगढ़ के इस गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट, गली-गली में पुलिस तैनात, कई महिलाओं समेत दर्जनों लोग जख्मी

fighting between two parties in arang: आपको बता दें कि ग्राम पारागांव में सतनामी समाज के भवन निर्माण के स्थान चयन को लेकर पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों में विवाद की स्थिति बनी हुई थी।

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 07:43 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 07:44 PM IST

fighting between two parties in arang : आरंग। राजधानी रायपुर से लगे आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम पारागांव में आज दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई है। घटना में कई महिलाओं समेत लगभग दर्जन भर लोगों के घायल हो गए हैं। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण शिकायत दर्ज करने आरंग थाना पहुंच गए।

READ MORE: Rajnandgaon Crime: पिता और छोटे भाई ने की हत्या, फिर मां ने अपने हाथों से साफ किए बड़े बेटे के खून के निशान 

आपको बता दें कि ग्राम पारागांव में सतनामी समाज के भवन निर्माण के स्थान चयन को लेकर पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों में विवाद की स्थिति बनी हुई थी। इस विवाद को निपटाने के लिए रविवार की सुबह निर्माणाधीन स्थल के पास ग्रामीणों की एक बैठक रखी गई थी। जिसमें सतनामी समाज के लोग भी शामिल थे। बैठक के बीच में ही चयनित भूमि पर निर्माण को लेकर अचानक वाद विवाद के बाद ग्रामीण और सामाजिक लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें जमकर लाठी, छड़, ईंट और पत्थरों का इस्तेमाल हुआ।

READ MORE: Saria Cement Rate Today: दनादन बढ़ रहे सरिया-सीमेंट के भाव..देखें आपके शहर में कितना है रेट 

घटना में दोनों पक्षों की महिलाओं सहित लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में आरंग थाना पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के लोगों ने विवाद और मारपीट के लिए एक -दूसरे पर कई आरोप लगाए हैं।

आरंग थाना में ग्रमीणों की भीड़ को देखते हुए हरकत में आई पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई। विवाद के गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एस. पी. कीर्तन राठौर व लखन पटले सहित पुलिस के अधिकारी भी आरंग थाना पहुंच गए। जिसके बाद अतिरिक्त बल बुलाकर गांव के चौक चौराहों पर बिठाया गया। एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है, दोनों पक्षों के लोगों को बिठाकर प्रशासन की उपस्थिति में मंगलवार को बैठक कर विवाद को सुलझा लिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp