स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50 फीसदी से बढ़कर हुआ 7000 करोड़

स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50 फीसदी से बढ़कर हुआ 7000 करोड़

  •  
  • Publish Date - June 29, 2018 / 06:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

 

नई दिल्ली। एक ओर जहां मोदी सरकार विदेशों से काला धन वापस लाने पर जोर दे रही है। वहीं,  स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों ये बात सामने आई है कि स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा रखे गए धन में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50% से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपए (1.01 अरब फ्रैंक) हो गया है।

काले धन के खिलाफ सफाई अभियान चला रही मोदी सरकार के लिए ये खबर परेशान करने वाली है। बता दें कि पहले के तीन सालों में स्विस बैंकों में भारतीयों के धन में गिरावट दर्ज की गई थी। स्विस नेशनल बैंक के आंकड़ों की मानें तो 2016 में स्विस बैंकों में भारतीय खाता धरकों के धन में 45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद भारतीयों द्वारा कुछ जमा धन 4500 करोड़ रुपए रह गया था। 

स्विस बैंकों में  भारतीयों के धन में जहां, वृद्धि हुई है, वहीं अगर बता की जाए पड़ोसी देश पाकिस्तान की तो स्विस बैंकों में पाकिस्तानियों की जमापूंजी में करीब 21 फीसदी की गिरावट आई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार स्विस बैंक खातों में जमा भारतीयों के धन में ग्राहक जमाओं के रूप में 3200 करोड़ रुपये, अन्य बैंकों के जरिए 1050 करोड़ रुपये शामिल है। इन सभी मदों में भारतीयों के धन में आलोच्य साल में बढ़ोतरी हुई।

एक ओर जहां एनपीए लगातार बढ़ने से भारत के सरकारी बैंकों की हालत खराब होती जा रही हैं, वहीं स्विट्जरलैंड के बैंकों का मुनाफा 2017 में 25% बढ़कर 9.8 अरब फ्रैंक हो गया। हालांकि, इस दौरान इन बैंकों के विदेशी ग्राहकों की जमाओं में गिरावट आई।

 

वेब डेस्क, IBC24