मेक्सिको-ग्वाटेमाला सीमा पर आया 6.4 तीव्रता का भूकंप

मेक्सिको-ग्वाटेमाला सीमा पर आया 6.4 तीव्रता का भूकंप

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 08:01 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 08:01 PM IST

तापचूला, 12 मई (एपी) मेक्सिको और ग्वाटेमाला की सीमा पर रविवार तड़के भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गये।

मेक्सिको के सीमावर्ती शहर सुचियाटे के निकट सुबह लगभग छह बजे भूकंप का झटका महसूस किये गये।

भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है, लेकिन सीमा के निकट पहाड़ी और दूरदराज के हिस्सों में भूस्खलन का खतरा है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.4 थी और भूकंप का केंद्र जमीन से 47 मील की (75 किलोमीटर) गहराई में स्थित था।

एपी देवेंद्र दिलीप

दिलीप