पाकिस्तान में ब्लैक आउट के हालात, करीब 22 जिले अँधेरे के आगोश में, सरकार ने किया जल्द बहाली का दावा

The troubles of the neighboring country Pakistan are not taking the name of ending. Energy crisis has now come in front of Pakistan, which is facing food and financial crisis.

पाकिस्तान में ब्लैक आउट के हालात, करीब 22 जिले अँधेरे के आगोश में, सरकार ने किया जल्द बहाली का दावा

Electricity workers strike

Modified Date: January 23, 2023 / 11:55 am IST
Published Date: January 23, 2023 11:54 am IST

The government has claimed a fault in the transmission line and has promised to rectify it soon.

पड़ोसी देश पाकिस्तान की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही। खाद्य और वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने अब ऊर्जा संकट आ खड़ा हुआ हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ देशभर के 22 महत्वपूर्ण जिलों में आज सुबह से बिजली गुल हैं जिसकी वजह से पाकितान में कई कंपनियों और फैक्ट्रियों का कामकाज ठप्प पड़ा हुआ हैं। हालांकि सरकार ने मेंटनेस के बाद जल्द ही बिजली बहाली का दावा किया हैं। जिन जिलों में आज सुबह से बिजली गुल हैं उनमे लाहौर, कराची, मुल्तान और राजधानी इस्लामाबाद शामिल हैं। सरकार के तकनीकी विभाग ने बताया हैं की क्वेटा और गुड्डू के बीच ट्रांसमिशन लाइन में आई खराबी की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं जिसे जल्द सुधर लिया जाएगा।

Read more : शिक्षक बनने का सपना होगा साकार, हजारों पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें आवेदन की प्रक्रिया, पैटर्न और सिलेबस 

 ⁠

बता दें की पाकिस्तान लम्बे वक़्त से बिजली संकट से जूझ रहा हैं। आलम यह हैं की पाकिस्तान सरकार ने बड़े शहरों के मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को 9 बजे तक ही खुले रखें का आदेश दिया हैं। इसके अलावा सरकार ने बड़ी शादियों के लिए लाउंज और होटलो के बुकिंग पर भी रोक लगा दी हैं। ज्यादातर जिलों में पहले से लम्बे वक़्त तक कटौती की जा रही हैं वही अब हालत इतने बदतर हो चुके हैं की देश की राजधानी और आर्थिक राजधानी भी अँधेरे में डूब चुके हैं।

Read more : सुल्ताना से शुभी बनी महिला ने आईबीसी24 से की खास बातचीत, बोली- ‘मेरे मन में श्री कृष्ण तो नमाज कैसे पढूं’

सबसे ज्यादा खराब स्थिति बलूचिस्तान इलाके की हैं। इसी तरह क्वेटा में भी कई घंटो तक बिजली बाधित रहती हैं। सरकार ने कहा हैं की पावरग्रिड में आई खराबी की वजह से ब्लैक आउट के हालात बने हैं लेकिन आवाम का मानना हैं की यह बिजली की कटौती हैं ना की किसी तरह की तकनीकी खराबी। सरकार खराबी का दावा कर पहले भी बिजली आपूर्ति बाधित करती रही हैं। सरकार इन्ही वजहों से अपने रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन भी नहीं कर पा रहा हैं, जबकि पटरियों के समान्तर कई साल पहले ही तार बिछाए जा चुके हैं।

Read more : कभी पिंक ड्रेस में Nora Fatehi ने दिखाई सादगी तो कभी व्हाइट में दिखीं बोल्ड, Photos ने मचाया धमाल 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown