ब्लिंकन: युद्ध के उद्देश्य में रूस नाकाम हो रहा है, यूक्रेन “सफल”

ब्लिंकन: युद्ध के उद्देश्य में रूस नाकाम हो रहा है, यूक्रेन “सफल”

  •  
  • Publish Date - April 25, 2022 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

कीव, 25 अप्रैल (एपी) कीव की गोपनीय यात्रा के बाद, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस अपने युद्ध के उद्देश्यों में विफल और “यूक्रेन सफल हो रहा है।”

ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की यात्रा फरवरी के अंत में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेनी राजधानी की अमेरिकी अधिकारियों की उच्चतम स्तर की यात्रा थी।

उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति, व्लोदिमीर ज़ेलेंस्की और उनके सलाहकारों को बताया कि अमेरिका विदेशी सैन्य वित्तपोषण में 30 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि प्रदान करेगा और साथ ही गोला-बारूद की 16.5 करोड़ डॉलर की बिक्री को मंजूरी दी।

ब्लिंकन ने सोमवार को पोलैंड-यूक्रेन सीमा के पास संवाददाताओं से कहा, “हमें यूक्रेनी सरकार और यूक्रेन के लोगों के लिए हमारे मजबूत समर्थन को सीधे प्रदर्शित करने का अवसर मिला। यह हमारे फैसले के मुताबिक, विस्तार से आमने-सामने बातचीत करने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था।”

ब्लिंकन ने कहा कि यूकेनी नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत तीन घंटे तक चली।

एपी

प्रशांत नरेश

नरेश