बोरिस जॉनसन को मिली लॉकडाउन उल्लंघन संबंधी जांच रिपोर्ट

बोरिस जॉनसन को मिली लॉकडाउन उल्लंघन संबंधी जांच रिपोर्ट

बोरिस जॉनसन को मिली लॉकडाउन उल्लंघन संबंधी जांच रिपोर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: January 31, 2022 6:14 pm IST

लंदन, 31 जनवरी (एपी) ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली सरकारी पार्टी की जांच की रिपोर्ट मिली है।

कैबिनेट कार्यालय के अनुसार, वरिष्ठ लोकसेवक सू ग्रे ने ‘प्रधानमंत्री को अपनी जांच पर एक अद्यतन जानकारी प्रदान की है।’

जॉनसन के कार्यालय ने वादा किया है कि रिपोर्ट ‘जल्द’ प्रकाशित की जाएगी और प्रधानमंत्री बाद में इसके निष्कर्षों के बारे में संसद को संबोधित करेंगे। लेकिन मामले में एक अलग पुलिस जांच के कारण ग्रे के कुछ निष्कर्षों को रोककर रखा जा रहा है।

 ⁠

आरोप है कि प्रधानमंत्री और उनके कर्मचारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन कर पार्टी आयोजित की जिससे जनता में रोष है और कुछ कंजर्वेटिव सांसदों ने जॉनसन के इस्तीफे की मांग की है।

जॉनसन ने अपने आलोचकों से ग्रे के निष्कर्ष की प्रतीक्षा करने का आग्रह किया है।

एपी नेत्रपाल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में