बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया |

बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया

बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  June 10, 2023 / 01:11 AM IST, Published Date : June 10, 2023/1:11 am IST

लंदन, नौ जून (एपी) ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि संसद को गुमराह करने को लेकर दंडित किए जाने की सूचना मिलने के बाद वह सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा दे रहे हैं।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाली कई सभाओं के बारे में संसद में दिए गए भ्रामक बयानों को लेकर जांच के परिणाम आने के बाद जॉनसन ने पद से इस्तीफा दिया।

उन्होंने एक बयान जारी कर विरोधियों पर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

कई घोटालों के बीच जॉनसन ने 2022 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने सांसद के तौर पर सेवाएं जारी रखी थीं।

एपी

सिम्मी सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers