ब्रिटेन ने उइगरों के मानवाधिकार उल्लघंन को लेकर चीन के चार अधिकारियों पर लगाये प्रतिबंध

ब्रिटेन ने उइगरों के मानवाधिकार उल्लघंन को लेकर चीन के चार अधिकारियों पर लगाये प्रतिबंध

ब्रिटेन ने उइगरों के मानवाधिकार उल्लघंन को लेकर चीन के चार अधिकारियों पर लगाये प्रतिबंध
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: March 22, 2021 8:14 pm IST

लंदन, 22 मार्च (भाषा) यूरोपीय संघ, कनाडा और अमेरिका की तरह ब्रिटेन सरकार ने चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर और अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में सोमवार को चीन सरकार के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने घोषणा की कि ‘‘घोर मानवाधिकार उल्लंघनों के दोषियों’’ के खिलाफ प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ समन्वय के तहत उठाया गया कदम है।

ब्रिटेन पहली बार चीन के चार सरकारी अधिकारियों और शिनजियांग के एक सुरक्षा निकाय पर यात्रा एवं वित्तीय प्रतिबंध लगाएगा।

 ⁠

राब ने कहा, ‘‘हम अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ समन्वय करते हुए मानवाधिकार उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।’’

भाषा सिम्मी देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में